मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Trinamool Congress suspends Sheikh Shahjahan for 6 years after arrest
Written By
Last Updated : गुरुवार, 29 फ़रवरी 2024 (16:51 IST)

शेख शाहजहां सस्पेंड, अब हिमंत बिस्वा सरमा, बृजभूषण शरण सिंह और अजय मिश्रा टेनी को पार्टी से बाहर निकाले BJP

TMC ने भाजपा पर साधा निशाना

शेख शाहजहां सस्पेंड, अब हिमंत बिस्वा सरमा, बृजभूषण शरण सिंह और अजय मिश्रा टेनी को पार्टी से बाहर निकाले BJP - Trinamool Congress suspends Sheikh Shahjahan for 6 years after arrest
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने संदेशखाली मामले के मुख्य आरोपी शेख शाहजहां को 6 साल के लिए निलंबित कर दिया। अब इसे लेकर भाजपा ने टीएमसी पर निशाना साधा। टीएमसी ने कहा कि भाजपा भी असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, बृजभूषण शरण सिंह और अजय मिश्रा टेनी को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाए। 
डेरेक ओ ब्रायन ने पार्टी की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि शेख शाहजहां को टीएमसी से 6 साल के लिए सस्पेंड करने का फैसला लिया है, ऐसा इसलिए क्योंकि दो तरह की पार्टी होती है। एक पार्टी सिर्फ बोलती है और हम करते हैं। डेरेक ने कहा, 'हम भाजपा को उन नेताओं को निलंबित करने की चुनौती देते हैं, जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार और कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।' 
derek o brian
संदेशखाली की कई महिलाओं ने आरोप लगाया है कि शेख शाहजहां और उसके साथियों ने उनका यौन उत्पीड़न किया। साथ ही जमीन पर भी कब्जा किया है। फरार चल रहे शेख शाहजहां को 55 दिनों बाद गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
 
हाईकोर्ट ने दिया था निर्देश : हाईकोर्ट ने निर्देश दिया था कि संदेशखाली में महिलाओं पर यौन अत्याचार और जमीन हड़पने के मामले के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को पश्चिम बंगाल पुलिस के अलावा केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी गिरफ्तार कर सकती है। एजेंसियां/ वेबदुनिया न्यूज
ये भी पढ़ें
Intel India के पूर्व चीफ अवतार सैनी की हादसे में मौत, साइक्‍लिंग के दौरान कैब ने दूर तक घसीटा