मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. transport strike in Delhi, Bus, taxi will not run
Written By
Last Updated : गुरुवार, 19 सितम्बर 2019 (11:33 IST)

दिल्ली में नए ट्रैफिक नियमों के खिलाफ बड़ी हड़ताल, बस-टैक्सी-ऑटो सब बंद

दिल्ली में नए ट्रैफिक नियमों के खिलाफ बड़ी हड़ताल, बस-टैक्सी-ऑटो सब बंद - transport strike in Delhi, Bus, taxi will not run
नई दिल्ली। नया मोटर व्हीक्ल एक्ट-2019 लागू होने के बाद से वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है। दिल्ली पुलिस रोज चालान काटकर वाहन चालकों से भारी जुर्माना वसूल रही है। चालानी कार्रवाई वसूल करने से नाराज ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन ने दिल्ली में हड़ताल की घोषणा की है। बस-टैक्सी-ऑटो सब बंद है। इस वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
 
नए मोटर वाहन कानून से बढ़े कई गुना जुर्माने के साथ ही बढ़ी बीमा की राशि व आरएफआइडी टैग की अनिवार्यता समेत अन्य मुद्​दों को लेकर ट्रक, टेंपों, बस, ऑटो, कैब, टैक्सी समेत अन्य सार्वजनिक व व्यवसायिक वाहन संगठनों ने गुरुवार को एक दिवसीय हड़ताल की घोषणा की है। इसमें 25 हजार ट्रक, 35 हजार आटो, 50 हजार के करीब टैक्सी व कैब के साथ स्कूल बसें और स्कूल कैब भी शामिल होंगी।
 
यहां लोग होंगे परेशान : ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल की वजह से दिल्ली के साथ ही नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम फरीदाबाद शहर में आम जन जीवन प्रभावित हुआ। इस वजह से दफ्तर जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। साथ ही राष्ट्रीय राजधानी होने की वजह से बाहर से आए लोग भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए दर-दर भटकते दिखाए दिए।
 
क्या है वाहन चालकों की मांग : व्यावसायिक वाहन चालकों ने मांग की है कि दिल्ली सरकार को दूसरे राज्यों की तरह यातायात नियम तोड़ने पर बढ़ी जुर्माना राशि को कम करना चाहिए। वाहन संचालकों का कहना है कि बढ़ी जुर्माना राशि का खामियाजा चालकों और व्यावसायिक वाहन मालिकों को भुगतना पड़ रहा है। 
 
स्कूल बंद : हड़ताल में स्कूल बस चालक भी शामिल है। हड़ताल के मद्देनजर दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों में छुट्टी का एलान किया गया है। बच्चों को परेशानी से बचाने के लिए स्कूलों ने इस संबंध में पालकों को मैसेज के माध्यम से छुट्टी की सूचना दे दी है।