• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Traffic jam in central Delhi due to heavy traffic
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 जनवरी 2023 (17:23 IST)

भारी यातायात के कारण मध्य दिल्ली में जाम की स्थिति

भारी यातायात के कारण मध्य दिल्ली में जाम की स्थिति - Traffic jam in central Delhi due to heavy traffic
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के पूर्वी हिस्सों और नोएडा से मध्य दिल्ली की ओर जाने वाले यात्रियों को सोमवार को राजघाट की ओर तथा उसके बाहर अति विशिष्ट लोगों (वीआईपी) की आवाजाही के कारण भारी जाम का सामना करना पड़ा।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

पुलिस के मुताबिक, आईटीओ, प्रगति मैदान और बारापुला से आने-जाने वालों को भारी यातायात जाम का सामना करना पड़ेगा क्योंकि ये रास्ते पूरी तरह से बंद हैं। एक यात्री अनिल अग्रवाल ने कहा, अक्षरधाम से राजघाट तक भारी जाम है। ऐसे भी स्थान थे जहां वाहन कम से कम 45 मिनट तक एक जगह खड़े रहे। मुझे एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने के लिए कनॉट प्लेस जाना था, लेकिन जाम के कारण मैं समय पर नहीं पहुंच सका।

दफ्तर जा रहे एक अन्य यात्री ने कहा, मैं समय पर निकला था, लेकिन एक घंटे से अधिक समय तक राजघाट पर फंसा रहा। सड़क पर वाहन जस के तस खड़े थे, उनमें कोई हलचल नहीं थी। द्वारका से भी भारी यातायात जाम की सूचना मिली जहां यात्रियों ने कहा कि वाहन कछुए की गति से रेंग रहे थे।

दिल्ली यातायात पुलिस ने टि्वटर पर यात्रियों को परामर्श जारी कर इन मार्गों पर कुछ हिस्सों में यात्रा से बचने को कहा था। इसने ट्वीट किया, राजघाट के पास विकास मार्ग, रिंग रोड पर विशेष यातायात व्यवस्था के कारण भारी यातायात है। कृपया इन मार्गों पर यात्रा करने से बचें।

सड़क क्षतिग्रस्त होने से वाहनों का आवागमन भी प्रभावित हुआ है। यातायात पुलिस ने ट्वीट किया, महिपालपुर से आईजीआई टर्मिनल-3 (एरोसिटी-1 और एरोसिटी-2 के बीच) की ओर जाने वाले रास्ते में सड़क धंस गई है, जिससे यातायात प्रभावित रहेगा। कृपया इस मार्ग से बचें।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
इंदौरी पोहा ट्‍विटर पर हुआ ट्रेंड, इंडिगो ने बताया फ्रेश सलाद, सोशल मीडिया रिएक्शन की बाढ़