सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Today is last day, because
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 31 मार्च 2017 (12:52 IST)

आज का दिन आपके लिए है आखिरी, क्योंकि...

आज का दिन आपके लिए है आखिरी, क्योंकि... - Today is last day, because
आज वित्त वर्ष का आखिरी दिन है। बहुत से काम ऐसे हैं जो आपको आज ही निपटाने होंगे। अगर यह काम छूट गए तो आप इन्हें फिर कभी नहीं कर पाएंगे। अत: अगर आपने यह काम नहीं किए हैं तो आप कितने भी व्यस्त हो कुछ समय निकाल कर इन्हें जरूर निपटा लें। 
 
* बीएस थ्री गाड़ियों की बिक्री और रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन है।
* आज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अघोषित आय के खुलासे का आखिरी दिन है।
* रिलायंस जियो की मुफ्त सेवा का आज आखिरी दिन है। आप 99 रुपए देकर प्राइम मेंबरशिप ले सकते हैं।
* अगर आपने 2015-16 के लिए आयकर रिटर्न नहीं भरा है तो इसे तुरंत भर दे। आज रिर्टन भरने का आखिरी दिन है
* अगर आप एनआरआई है या नोटबंदी के समय विदेश में थे तो आज तुरंत रिजर्व बैंक के चेस्ट सेंटर जाए और हजार और  500 के नोट बदलवा लें। अगर आपने यह काम नहीं किया तो यह नोट किसी काम के नहीं रहेंगे। 
* बैंकों में केवाईसी अपडेट करने की भी आज आखिरी तारीख है।
* आज आप सोना बेचकर 20 हज़ार रुपए तक नकद ले सकते हैं। एक मार्च से ये सीमा 10 हजार रुपए प्रति दिन हो जाएगी।