गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Thunderstorm and rain in Maharashtra, 7 people died, 29 people injured
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 अप्रैल 2023 (08:05 IST)

महाराष्ट्र में आंधी- बारिश का तांडव, 7 लोगों की मौत, 29 लोग घायल

महाराष्ट्र में आंधी- बारिश का तांडव, 7 लोगों की मौत, 29 लोग घायल - Thunderstorm and rain in Maharashtra, 7 people died, 29 people injured
अकोला। एक तरफ कुछ राज्यों में गर्मी का कहर है तो कहीं बारिश ने तबाही मचा रखी है। यहां अकोला जिले में तूफानी हवा और बारिश से हालात खराब हो गए हैं। आलम यह है कि आंधी के तांडव से 7 लोगों की मौत हो गई। 
दरअसल, बालापुर तहसील के पारस इलाके में स्थित बाबूजी महाराज मंदिर परिसर के टिन शेड पर नीम का पेड़ गिर गया। इससे शेड धराशायी हो गया। इसके बाद वहां शेड में मौजूद 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि 33 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। कुल 30 से 40 लोग टीन शेड के नीचे बारिश और आंधी के वक्त मौजूद थे। 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलने के बाद बचाव कार्य के लिए टीम मौके पर पहुंची। साथ ही मलबे को हटाने के लिए जेसीबी भी बुलाई गई। बचाव कार्य के दौरान तेज बारिश और आंधी के चलते टीम के सदस्यों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। वहीं टीन शेड गिरने के बाद अपनों की तलाश में लोग इधर-उधर भटकते हुए नजर आ रहे थे। अकोला जिले की कलेक्टर नीमा अरोड़ा ने बताया कि घटना के दौरान शेड के नीचे करीब 40 लोग मौजूद थे, जिनमें से 36 को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

इनमें से 4 की मौके पर मौत हो गई थी। बाद में मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने घटना में श्रद्धालुओं की मौत पर शोक प्रकट किया। फडणवीस ने ट्वीट कर लिखा, ‘यह घटना दर्दनाक है। मैं उनके प्रति विनम्र सम्मान व्यक्त करता हूं’ डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा, ‘कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने तुरंत घटनास्थल का दौरा किया और घायलों का समय पर इलाज सुनिश्चित करने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया’
edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
कोरोना रफ्तार से अलर्ट पर सरकार, आज देशभर के अस्पतालों में मेगा मॉकड्रिल