मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. This week there will be a holiday in banks for 4 days
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 अगस्त 2022 (19:00 IST)

Bank Holidays : जल्‍द निपटा लें अपने बैंक के काम, अगले 4 दिन रहेगी छुट्टी

Bank Holidays : जल्‍द निपटा लें अपने बैंक के काम, अगले 4 दिन रहेगी छुट्टी - This week there will be a holiday in banks for 4 days
अगर आपको इस हफ्ते बैंक में कुछ जरूरी काम हैं तो तुरंत निपटा लें, क्योंकि अगले 4 दिनों तक बैंकों में अवकाश रहेगा। इसलिए कहीं ऐसा न हो कि आपके काम अधूरे रह जाएं। इतना ही नहीं अगस्त के अंतिम हफ्ते में भी बैंक 4 दिन के लिए बंद रहेंगे। आइए, जानते हैं कि बैंकों में कब रहेगा अवकाश...

खबरों के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक के कैलेंडर के मुताबिक, अगस्त में इस हफ्ते 18 अगस्त को जन्माष्टमी, 19 अगस्त को श्रवण वाद-8 या कृष्ण जयंती, 20 अगस्त को कृष्ण अष्टमी और 21 अगस्त को रविवार होने के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा। इसलिए अगर आपको इस हफ्ते बैंक में कुछ जरूरी काम हैं तो तुरंत निपटा लें।

इसके अलावा अगस्त के अंतिम हफ्ते यानी 27 और 28 अगस्त को जहां महीने का आखिरी शनिवार-रविवार है, वहीं 29 अगस्त को श्रीमंत शंकरदेव तिथि और 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी के कारण बैंकों में 4 अवकाश रहेगा।

हालांकि इनमें से कुछ छुट्टियां पूरे देश के लिए नहीं, बल्कि कुछ ही राज्यों के लिए हो सकती हैं। उल्‍लेखनीय है कि बैंकों में अगस्त महीने में कुल 13 आधिकारिक छुट्टियां रहेंगीं। इनमें साप्ताहिक अवकाशों को भी जोड़ लें तो कुल छुट्टियां 18 दिनों की हो जाती हैं।
ये भी पढ़ें
कश्मीरी पंडित के हत्यारे आतंकी के घर की कुर्की, पनाह देने वाले पिता और 3 भाइयों को किया गिरफ्तार