• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. SBI launches WhatsApp Banking service
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 जुलाई 2022 (17:34 IST)

SBI ग्राहकों को नहीं लगाने पड़ेंगे बैंक के चक्कर, अब Whats App करेगा हर समस्या का समाधान

SBI ग्राहकों को नहीं लगाने पड़ेंगे बैंक के चक्कर, अब Whats App करेगा हर समस्या का समाधान SBI launches WhatsApp Banking service - SBI launches WhatsApp Banking service
State Bank of India (SBI) ने हाल ही में अपनी WhatsApp Banking service लॉन्च की है। SBI ने इसकी घोषणा अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से की है। इससे SBI यूजर्स कई जरूरी सुविधाओं का लाभ घर बैठे-बैठे उठा सकते हैं। इस तकनीक की खास बात ये है कि इसके लिए यूजर्स को कोई एप डाउनलोड करने या ATM जाने की भी जरूरत नहीं है। सारा काम WhatsApp द्वारा ही किया जा सकेगा।  
 
SBI ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इस नए फीचर से अपने बैंक अकाउंट का बचा हुआ बैलेंस चलते फिरते जानें। आइए जानते हैं कि इस तकनीक का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है। 
 
SBI WhatsApp Banking service को एक्टिवेट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें - 
 
1. सबसे पहले +919022690226 को अपने फोन में सेव करें। 
2. इसके बाद WhatsApp पर जाकर इस नंबर पर 'Hi' भेजें।  
3. अब आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से +917208933148 पर WAREG A/c No भेजना होगा।
4. रजिस्ट्रेशन कम्पलीट होने का मैसेज आने के बाद पुनः WhatsApp पर Hi भेजें।  
5. इसके बाद आपको SBI की ओर से एक 'स्वागत सन्देश प्राप्त होगा'
6. आप इन तीनों में से किसी भी ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं। 
  • अकाउंट बैलेंस
  • मिनी स्टेटमेंट
  • वॉट्सएप बैंकिंग से डी-रजिस्टर
नोट - आपको सिर्फ इन ऑप्शंस की क्रमिक संख्या (1, 2, 3) को टाइप करना है। 
 
ये भी पढ़ें
उद्धव ठाकरे खेमा पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, लोकसभा अध्यक्ष के फैसले को दी चुनौती