रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. These 7 banks are giving huge benefits
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 20 अगस्त 2021 (11:20 IST)

ये 7 बैंक दे रहे मोटा फायदा, जानिए क्‍या है ऑफर...

Indian Bank
नई दिल्ली। यदि आप भी फिक्सड डिपॉजिट कराने की योजना बना रहे हैं तो यह आपके काम की खबर है। फिक्सड डिपॉजिट कराकर आप केवल 6 माह में अच्छी कमाई कर सकते हैं। आइए, जानिए कौनसा बैंक केवल 6 माह में आपको कितना ब्याज दे रहा है...

अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 6 महीने के लिए एफडी कराते हैं तो आपको 3.90 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिलेगा। इसके अलावा सीनियर सिटीजन्स को बैंक 4.40 फीसदी की दर से ब्याज देता है।

आईसीआईसीआई बैंक अपने ग्राहकों को 3 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। यह बैंक 6 महीने वाली एफडी पर आम नागरिक और सीनियर सिटीजन्स दोनों को ही 3 फीसदी ब्याज दे रहा है। प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचएडीएफसी की अपने यहां आम नागरिकों को 3.50 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है, वहीं सीनियर सिटीजन्स को 4 फीसदी ब्याज का फायदा मिल रहा है।

पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को 6 महीने के फिक्सड डिपॉजिट पर 4 फीसदी ब्याज दे रहा है, वहीं यह सीनियर सिटीजन्स को 4.50 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। केनरा बैंक आम ग्राहकों और सीनियर सिटीजन्स दोनों को ही 4 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है।

इसके अलावा सरकारी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा की बात करें तो यहां पर ग्राहकों को 3.70 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक ग्राहकों को 3.25 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है।
ये भी पढ़ें
तालिबान के खिलाफ अफगानिस्तान के नागरिकों की बगावत!