शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. There will be no change of guard ceremony at Rashtrapati Bhavan
Written By
Last Updated : बुधवार, 11 जनवरी 2023 (15:56 IST)

राष्ट्रपति भवन में 14 से 28 जनवरी के बीच नहीं होगा गार्ड अदला-बदली समारोह, जानिए क्यों

राष्ट्रपति भवन में 14 से 28 जनवरी के बीच नहीं होगा गार्ड अदला-बदली समारोह, जानिए क्यों - There will be no change of guard ceremony at Rashtrapati Bhavan
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग रिट्रीट समारोह के पूर्वाभ्यास के कारण 14 से 28 जनवरी के बीच राष्ट्रपति भवन में गार्ड अदला-बदली समारोह का आयोजन नहीं होगा। राष्ट्रपति भवन के बयान में यह जानकारी दी गई है। बीटिंग रिट्रीट समारोह के पूर्वाभ्यास के कारण 14 से 28 जनवरी 2023 (यानी 14 जनवरी, 21 जनवरी और 28 जनवरी) के बीच गार्ड अदला-बदली समारोह का आयोजन नहीं होगा।
 
राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में प्रत्येक सप्ताह राष्ट्रपति के अंगरक्षकों के समूह की पारंपरिक तौर पर अदला-बदली का कार्यक्रम आयोजित होता है। बयान के अनुसार गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग रिट्रीट समारोह के पूर्वाभ्यास के कारण 14 से 28 जनवरी 2023 (यानी 14 जनवरी, 21 जनवरी और 28 जनवरी) के बीच गार्ड अदला-बदली समारोह का आयोजन नहीं होगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta