बंगाल में रिलीज होगी The Kerala Story, सुप्रीम कोर्ट का ममता बनर्जी सरकार को बड़ा झटका, फिल्म से हटाया बैन
The Kerala Story: द केरला स्टोरी देशभर में सुर्खियां बटोर रही है, खासतौर से युवा इस फिल्म को पसंद कर रहे हैं। हालांकि फिल्म को किसी राज्य में टैक्स फ्री किया गया है तो कहीं बैन। पश्चिम बंगाल में भी इस फिल्म को ममता बनर्जी सरकार ने बैन किया था। लेकिन अब ममता बनर्जी को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म से बैन हटा लिया है और अब बंगाल में द केरला स्टोरी रिलीज होगी।
बता दें कि फिल्म 'द केरला स्टोरी' केरल की महिलाओं के एक समूह के बारे में है जो आईएसआईएस में शामिल की जाती हैं। फिल्म 5 मई को रिलीज हुई थी। फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई थी। केरल सरकार और कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि यह एक प्रोपेगेंडा फिल्म है जो दक्षिणपंथी संगठनों के फर्जी नैरेटिव और एक एजेंडे को बढ़ावा देती हैं।
सुप्रीम कोर्ट के फिल्म से बैन हटाने के फैसले के बाद ममता बनर्जी सरकार को धक्का पहुंचा है। इस मामले की सुनवाई करते हुए सीजेआई ने कहा कि हम पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से फिल्म पर 8 मई को लगाई गई रोक को हटा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस फिल्म पर रोक का कोई पुख्ता आधार नजर नहीं आ रहा है।
Edited by navin rangiyal