गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. The Kerala Story performes better in sceond week at box office
Written By
Last Updated : मंगलवार, 16 मई 2023 (11:51 IST)

The Kerala Story box office collection: द केरल स्टोरी अब 150 करोड़ की ओर, बढ़ते जा रहा है फिल्म के लिए क्रेज

The Kerala Story box office collection: द केरल स्टोरी अब 150 करोड़ की ओर, बढ़ते जा रहा है फिल्म के लिए क्रेज - The Kerala Story performes better in sceond week at box office
  • आईपीएल के बावजूद कर रही है बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन
  • दूसरे सप्ताह के कलेक्शन, पहले सप्ताह से बेहतर
  • 200 करोड़ क्लब में शामिल होने की संभावना प्रबल 
The Kerala Story box office collection एक और आईपीएल के कारण जहां थिएटर्स में बड़े स्टार्स की फिल्में रिलीज नहीं हो रही हैं तो दूसरी ओर कम बजट की नॉन स्टारकास्ट मूवी 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है। फिल्म सेकंड वीक में फर्स्ट वीक से बेहतर बिज़नेस कर रही है और ऐसा बॉलीवुड में बहुत कम देखने को मिलता है। 
 
द केरल स्टोरी (The Kerala Story) ने सेकंड वीक में भी शानदार स्टार्ट लिया। शुक्रवार को 12.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। शनिवार को कलेक्शन में शानदार उछाल देखने को मिला और ये 19.50 करोड़ रुपये रहे। रविवार की छुट्टी का फिल्म को पूरा-पूरा फायदा मिला। 23.75 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन फिल्म ने किया। 
 
सोमवार वर्किंग डे था इसके बावजूद फिल्म (The Kerala Story) ने 10.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 11 दिनों में फिल्म 147.04 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है और माना जा रहा है कि दो सौ करोड़ का आंकड़ा फिल्म बहुत जल्दी पार कर लेगी।
 
द केरल स्टोरी (The Kerala Story)  में लीड रोल अदा शर्मा (Adah Sharma) ने निभाया है और सुदीप्तो सेन इस मूवी के डायरेक्टर हैं। फिल्म ऐसी लड़कियों की कहानी है जिनका ब्रेन वॉश कर उन्हें मुस्लिम बना दिया जाता है और फिर आतंकवाद के दलदल में धकेल दिया जाता है। 
 
दर्शकों को फिल्म बेहद पसंद आ रही है। खासतौर पर नॉर्थ इंडिया में फिल्म बेहतर परफॉर्म कर रही है। फिल्म का विरोध भी हो रहा है और वेस्ट बंगाल गर्वमेंट ने तो इसे बैन कर दिया है। खैर, बॉलीवुड को लंबे समय बाद एक हिट फिल्म मिली है।
ये भी पढ़ें
Cannes Film Festival में कैनेडी, आगरा, ईशानु और नेहनीच करेगी भारत का प्रतिनिधित्व