• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Terrror Threat in Delhi
Written By
Last Updated : गुरुवार, 3 अक्टूबर 2019 (11:17 IST)

दिल्ली में आतंकी हमले का खतरा, जैश के 3-4 आतंकी घुसे, अलर्ट

दिल्ली में आतंकी हमले का खतरा, जैश के 3-4 आतंकी घुसे, अलर्ट - Terrror Threat in Delhi
नई दिल्ली। त्योहारी मौसम में कुख्यात आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद दिल्ली में बड़े आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं। सुरक्षा एजेंसियों को मिले इनपुट के अनुसार, शहर में 3-4 आतंकी घुस गए हैं। पुलिस ने राजधानी में अलर्ट जारी कर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है।
 
खुफिया एजेंसियों की जानकारी के अनुसार, जैश के आतंकवादी इस समय दिल्ली में मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि इनके पास आधुनिक हथियार हैं। आतंकी हमले की आशंका के चलते सार्वजनकि स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशनों समेत भीड़ भरे स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
 
इंटेलिजेंस से मिली इस जानकारी के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल आतंकियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। सर्च ऑपरेशन जारी है।

40 आतंकी हमले के लिए तैयार : मीडिया खबरों के अनुसार, पाकिस्तान ने भारत में आतंकियों की घुसपैठ के लिए 3 लांच पैड तैयार किए हैं। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान इन लांच पैड्स की मदद से 40 आतंकी भारत में भेज सकता है। 
ये भी पढ़ें
नवरात्रि पर वैष्णोदेवी के भक्तों को 'वंदे भारत एक्सप्रेस' का तोहफा, जानिए 5 खास बातें