शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. terrorists throw grenade in jammu and kashmirs pulwama 12 injured
Written By
Last Updated : बुधवार, 18 नवंबर 2020 (22:34 IST)

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के ग्रेनेड हमले में 12 लोग घायल

Jammu and Kashmir
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों के एक दल पर आतंकवादियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में 12 नागरिक घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया यह घटना पुलवामा के काकपोरा इलाके में हुई। उन्होंने कहा कि ग्रेनेड का निशाना चूक गया और ग्रेनेड सड़क पर फट गया।
 
अधिकारी ने बताया कि विस्फोट में 12 नागरिक छर्रे लगने से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को एक नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
अधिकारी ने कहा कि इस क्षेत्र की घेराबंदी कर ली गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए एक अभियान शुरू किया गया है। 

पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच से पता चला कि आतंकवादी ने पुलवामा के ककपोरा क्षेत्र में 41 बटालियन सीआरपीएफ के बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया। हालांकि ग्रेनेड अपने लक्ष्य को चूक गया और सड़क पर फट गया। इस घटना में 12 नागरिक घायल हो गए। सभी घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया। आतंकवादियों को पकड़ने के लिए क्षेत्र को चारों तरफ से घेर लिया गया है और तलाशी अभियान चलाया गया है।(इनपुट भाषा)
ये भी पढ़ें
शिवराज सिंह चौहान के ससुर घनश्यामदास मसानी का भोपाल में निधन