• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. terrorist attack, terrorism, RS, MP
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 18 जुलाई 2016 (19:08 IST)

राज्यसभा ने की विभिन्न देशों में हुए आतंकवादी हमलों की निंदा

राज्यसभा ने की विभिन्न देशों में हुए आतंकवादी हमलों की निंदा - terrorist attack, terrorism, RS, MP
नई दिल्ली। राज्यसभा ने हाल के दिनों में दुनिया के विभिन्न देशों में हुई बर्बर हिंसा की सोमवार को निंदा की और वैश्विक समुदाय से एकजुट होकर आतंकवाद से मुकाबला करने का आहवान किया।
 
संसद के मानसून सत्र के पहले दिन राज्यसभा में सभापति हामिद अंसारी ने जून और जुलाई में विभिन्न देशों में हुए आतंकवादी हमलों का जिक्र किया जिनमें कई लोगों की मौत हुई है।
 
अंसारी ने इस्तांबुल में बम विस्फोटों, काबुल में आत्मघाती हमले, नीस, ढाका, जेद्दा, कातिफ और पवित्र शहर मदीना में आतंकवादी हमले का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि बर्बर हिंसा की इन घटनाओं ने मानवता की चेतना को प्रभावित किया है।
 
उन्होंने कहा कि इन आतंकवादी कृत्यों की सख्त शब्दों में निंदा की जानी चाहिए तथा ऐसी घटनाओं से आतंकवाद से मुकाबला करने का हमारा संकल्प और दृढ़ होता है एवं भारत दुख की इस घड़ी में उन प्रभावित देशों के साथ एकजुटता जताता है।
 
सभापति ने विभिन्न राज्यों में पिछले दिनों हुई भारी बारिश, भूस्खलन, बिजली गिरने जैसी घटनाओं में करीब 80 लोगों की मौत होने का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, असम, महाराष्ट्र, अरुणाचल प्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में जून और जुलाई में प्राकृतिक आपदाओं के कारण करीब 80 लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल हुए और कई विस्थापित हुए। कई लोग बेघर भी हुए।
 
उन्होंने इन घटनाओं में लोगों की मौत पर शोक जताया और कहा कि दुख की इस घड़ी में सदन की संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। सदस्यों ने दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके सम्मान में कुछ क्षणों का मौन रखा। (भाषा)