• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. terrorist attack in akhnur Jammu and Kashmir
Written By
Last Updated :जम्मू , सोमवार, 9 जनवरी 2017 (11:55 IST)

जम्मू-कश्मीर के अखनूर में आतंकी हमला, तीन लोगों की मौत

Jammu and Kashmir
जम्मू। जम्मू के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास एक जनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स (जीआरईएफ) शिविर पर सोमवार को भोर से पहले हुए आतंकी हमले में 3 मजदूरों की मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि बाटल गांव में नियंत्रण रेखा के पास देर रात करीब 1 बजे जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स पर 2 या उससे अधिक आतंकियों ने हमला किया। सूत्रों ने कहा कि आतंकवादी हमले को अंजाम देने के लिए संभवत: सीमा पार से आए थे।
 
उन्होंने बताया कि हमले में 3 मजदूरों की मौत हो गई। पीड़ित जीआरईएफ में मजदूर के तौर पर काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सेना ने पुलिस के साथ मिलकर इलाके की घेराबंदी कर ली है और जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इलाके के सभी मार्गों को बंद कर दिया गया है और अभियान जोरों पर है। (भाषा)