शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Terrorism, Jammu Kashmir, Kashmiri Youth
Written By
Last Modified: सोमवार, 24 जुलाई 2017 (23:56 IST)

50 कश्‍मीरी युवाओं ने थामा आतंकवाद का हाथ

50 कश्‍मीरी युवाओं ने थामा आतंकवाद का हाथ - Terrorism, Jammu Kashmir, Kashmiri Youth
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में 50 स्थानीय युवाओं ने इस साल अब तक आतंकवादी संगठनों का दामन थाम लिया है। इनमें से अधिकांश युवक आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन में शामिल हुए हैं। 
 
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि इस साल के शुरुआती छह महीनों में कम से कम 50 युवक आतंकवादी गुटों में शामिल हुए हैं। इनमें से अधिकांश युवक आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन में शामिल हुए हैं। 
 
मंत्रालय के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कश्मीर में सक्रिय 220 से अधिक आतंकवादियों में से 50 प्रतिशत से अधिक पाकिस्तानी नागरिक हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, साल 2016 में 88 कश्मीरी नौजवान आतंकवादी संगठनों में शामिल हुए थे। यह पिछले छह सालों में सर्वाधिक संख्या थी। साल 2010 में यह संख्या 54 थी और साल 2011 में यह घटकर 23, साल 2012 में 21 और साल 2013 में 16 रह गई थी।
 
मंत्रालय के घुसपैठ से जुड़े आंकड़ों के मुताबिक, 115 आतंकवादियों ने इस साल जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पार कर घुसपैठ की कोशिश की है और इनमें से 19 आतंकवादी घुसपैठ में कामयाब भी रहे जबकि पिछले साल घुसपैठ की 370 कोशिशों में से 119 में आतंकवादियों को कामयाबी मिली थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
डीएसपी अयूब पंडित हत्या मामले में 20 गिरफ्तार