गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Tamil Nadu CM MK Stalin arrives to visit Delhi schools
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 1 अप्रैल 2022 (13:25 IST)

दिल्ली के स्कूलों का दौरा करने पहुंचे तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, केजरीवाल को दिया ये न्योता

दिल्ली के स्कूलों का दौरा करने पहुंचे तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, केजरीवाल को दिया ये न्योता - Tamil Nadu CM MK Stalin arrives to visit Delhi schools
नई दिल्‍ली, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन अपने तीन दिवसीय दौरे पर राजधानी दिल्ली आए हुए हैं। शुक्रवार को सीएम एमके स्टालिन ने दिल्ली की बहुचर्चित सरकारी स्कूलों और मोहल्ला क्लिनिक पहुंचकर उनका जायजा लिया। इस दौरान सीएम एमके स्टालिन के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भी मौजूद थे।

दिल्ली की सरकारी स्कूलों का निरिक्षण करने के बाद तमिल के सीएम एमके स्टालिन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को एक खास न्यौता भी दे दिया। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय, पश्चिम विनोद नगर में छात्रों के साथ बातचीत भी की।

सीएम एमके स्टालिन के दौरे को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन दिल्ली में हमारे स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिकों का दौरा करने आए हैं। उन्हें अपने स्कूल दिखाना हमारे लिए सम्मान की बात है।

दिल्ली के सरकारी स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक का दौरा करने के बाद सीएम एमके स्टालिन ने कहा कि तमिलनाडु सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया है। तमिलनाडु में आधुनिक स्कूल कार्य किए जा रहे हैं। मुझे यकीन है कि दिल्ली के सीएम उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे, राज्य के लोगों की ओर से, मैं उन्हें आमंत्रित करता हूं।

ये भी पढ़ें
Pakistan: इमरान खान की कुर्सी गई तो भारत पर हो सकते हैं ये 5 असर