आ गया मच्छर भगाने वाला TV,जानिए कीमत...
गर्मी और बरसात के दिनों में मच्छरों से परेशानी आम बात है। इसका एक बड़ा खतरा मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी भयंकर बीमारियां भी हैं। लेकिन अब मच्छरों को भगाने का एक स्मार्ट तरीका आ गया है। आपको करना बस यह है की अपना मौजूदा टीवी बेचकर LG का एक नया टीवी लेकर आना है। जी हां, यह सच है।
कोरिया की इलैक्ट्रोनिक्स कंपनी LG आपके लिए एक ऐसा टीवी लेकर आई है जो मच्छर भगाने में भी सक्षम है। एलजी इलैक्ट्रॉनिक्स ने एक बयान में बताया कि एलजी मॉस्किटो अवे टीवी भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखकर विकसित की गई है।
इसमें एक अल्ट्रा सॉनिक प्रणाली लगी हुई है जो एक बार चालू होने के बाद मच्छरों को दूर रखती है। इसमें ध्वनि तरंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिसके चलते किसी हानिकारक रेडिएशन के उत्सर्जन के बिना मच्छरों को दूर रखा जा सकता है।’
कंपनी का दावा है कि यह तकनीक वैश्विक संगठनों के नियमों के अनुरूप है। इसकी जांच भारत के अंतरराष्ट्रीय जैव प्रौद्योगिकी एवं विषज्ञान संस्थान में भी की गई है। कंपनी ने बताया कि इस प्रौद्योगिकी में किसी भी प्रकार के हानिकारक रसायन या विष का प्रयोग नहीं किया गया है और ना ही इसे किसी तरह के रखरखाव या दोबारा भरे जाने की जरूरत है। इसके अलावा इस मच्छर भगाने वाली तकनीक का प्रयोग करने के लिए टीवी को हमेशा चालू रखने की भी जरूरत नहीं है। इंडियन मार्केट में इसके 80सीमी वाले वेरियंट की कीमत कुल 26,900 रुपए हैं, वहीं 180 सीमी वाले टीवी के लिए आपको 4,7500 रुपए देने होंगे।