शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Sushma Swaraj, Visa, Pakistani citizen, Indian hospital
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 जुलाई 2017 (19:32 IST)

काश! सुषमा पाकिस्तान की प्रधानमंत्री होतीं...

काश! सुषमा पाकिस्तान की प्रधानमंत्री होतीं... - Sushma Swaraj, Visa, Pakistani citizen, Indian hospital
भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जिस अपने मंत्रालय से जुड़े मामलों को निपटाती हैं, उनकी ख्याति सीमा पार दुश्मन देश पाकिस्तान में भी है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान से इलाज कराने के लिए काफी लोग भारत आते हैं। ऐसे में सुषमा उनके वीजा संबंधी मामलों में आगे बढ़कर मदद करती हैं और उन्हें तत्काल वीजा दिलवाने की व्यवस्था करवाती हैं। 
 
हाल ही में स्वराज ने एक और पाकिस्तानी नागरिक की मदद की, जिसके बाद हिजाब आसिफ नाम की एक पाकिस्तानी महिला इतनी भावुक हो गई कि उसने ट्विटर पर सुषमा स्वराज के लिए मैसेज किया कि काश आप मेरे देश की प्रधानमंत्री होतीं तो मेरा देश बदल जाता। इस महिला ने एक बीमार व्यक्ति की मदद के लिए सुषमा से गुहार लगाई थी, जिस पर उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए मदद मुहैया करवाई। 
ये भी पढ़ें
10 साल की लड़की देगी बच्चे को जन्म, गर्भपात याचिका खारिज