सुषमा स्वराज का बड़ा बयान, बालाकोट में पाक का कोई सैनिक या नागरिक नहीं मारा गया
अहमदाबाद। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि फरवरी में पुलवामा हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना द्वारा की गई कार्रवाई में कोई पाकिस्तानी सैनिक या नागरिक नहीं मारा गया।
अहमदाबाद में पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट इलाके में 26 फरवरी को जैश-ए-मुहम्मद के आतंकी प्रशिक्षण कैंप को निशाना बनाया था। यह कार्रवाई 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले के जवाब में की गई थी। आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान मारे गए थे। स्वराज ने कहा कि एयर स्ट्राइक आत्मरक्षा में किया गया था।
सुषमा ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद जब हमने सीमा पार जाकर एयर स्ट्राइक किया तो हमने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को बताया था कि यह केवल आत्मरक्षा में उठाया गया कदम है। हमने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कहा था कि सशस्त्र बलों को हमले के दौरान किसी पाकिस्तानी नागरिक या उसके सैनिक को नुकसान नहीं पहुंचाने का निर्देश दिया गया था।
स्वराज ने कहा कि सेना को केवल जैश-ए-मुहम्मद के आतंकी कैंप को निशाना बनाने के लिए कहा गया था। इसी आतंकी संगठन ने पुलवामा हमले की जवाबदेही ली थी। हमारी सेना ने ऐसा ही किया। उन्होंने कहा कि पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने एयर स्ट्राइक पर भारत का समर्थन किया था।
सुषमा के बयान पर क्या बोला पाक : भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बालाकोट पर दिए गए बयान के कुछ ही देर बाद पाकिस्तान ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आखिरकार सच्चाई सामने आ गई।