शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Pakistan Pulwama Attack air strike
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 मार्च 2019 (18:36 IST)

पाकिस्तान ने कहा- हमने अपना काम किया, अब गेंद भारत के पाले में...

पाकिस्तान ने कहा- हमने अपना काम किया, अब गेंद भारत के पाले में... - Pakistan Pulwama Attack air strike
नई दिल्ली। पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकवादी हमले के बाद बालाकोट में आतंकवादी शिविर पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई से सकते में आया पाकिस्तान एक तरफ जहां शांति का राग अलाप रहा है, वहीं उसकी सेना थोथी धमकी देने से बाज नहीं आ रही है।
 
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने बुधवार को एक समाचार चैनल सीएनएन को दिए साक्षात्कार में कहा कि उनके देश ने भारतीय वायुसेना के पायलट को रिहा कर शांति का संदेश दिया है और अब गेंद भारत के पाले में है। उन्होंने साथ ही चेताया कि भारत यदि तनाव बढ़ाता है तो स्थिति बिगड़ जाएगी।
 
दोनों देशों के युद्ध के निकट जाने के सवाल पर गफूर ने कहा कि ऐसी स्थिति है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत ने पाकिस्तानी वायु सीमा का उल्लंघन किया जिसका पाकिस्तान ने जवाब दिया।
 
शांति के कदम के तौर पर भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्तमान को छोड़े जाने के सवाल पर सेना के प्रवक्ता ने कहा कि यह भारत पर निर्भर करता है कि वह इस शांति संदेश को किस रूप में लेकर आगे बढ़ते हुए तनाव कम करता है अथवा अपने एजेंडे पर आगे बढ़ता है।
     
उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा पर सेना की मौजूदगी दशकों से है, लेकिन भारत की कार्रवाई और हमारी जवाबी कार्रवाई के चलते दोनों तरफ से सुरक्षा बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि अब गेंद भारतीय पाले में है और उसे यह फैसला करना है कि स्थिति को और तनावपूर्ण बनाकर बिगाड़ना है या सामान्य करना है।
ये भी पढ़ें
गुलजारीलाल नंदा : सादगीपसंद गांधीवादी राजनेता