• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Sushma Swaraj, kidney transplant, AIIMS
Written By
Last Modified: सोमवार, 19 दिसंबर 2016 (15:39 IST)

गुर्दा प्रत्यारोपण के बाद सुषमा स्वराज को अस्पताल से छुट्टी

गुर्दा प्रत्यारोपण के बाद सुषमा स्वराज को अस्पताल से छुट्टी - Sushma Swaraj, kidney transplant, AIIMS
नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को पिछले हफ्ते एम्स में सफल गुर्दा प्रत्यारोपण के बाद सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। 
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के एक अधिकारी ने यहां कहा कि स्वराज का 10 दिसंबर को गुर्दा प्रत्यारोपित किया गया था। उसके बाद से उनकी हालत में जल्द सुधार के लक्षण दिखाए दिए। सोमवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। 
 
अधिकारी ने कहा कि ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य पर बारीकी से नजर रख रही है। इसमें प्रत्यारोपण सर्जन फिजिशियन (गुर्दा विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ, सांस रोग विशेषज्ञ, एनडोक्रिनोलॉजिस्ट) एनेस्थिशिया विशेषज्ञ और क्रिटिकल फिजियोथैरेपिस्ट रेसीडेंट डॉक्टर तथा प्रत्यारोपण विशेषज्ञ नर्सों की टीम है।
 
एम्स के निदेशक एमसी मिश्रा के नेतृत्व में 4 डॉक्टरों की टीम ने लगभग 5 घंटे तक चले ऑपरेशन में विदेश मंत्री के गुर्दे का सफल प्रत्यारोपण किया था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री मोदी ने रखी 'भारतीय कौशल संस्थान' की नींव