गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Sushma Swaraj daughter bansuri fulfils her last promise
Written By
Last Modified: शनिवार, 28 सितम्बर 2019 (08:14 IST)

बेटी बांसुरी ने निभाया सुषमा स्वराज का वादा, हरीश साल्वे को दी 'फीस'

harish salve
नई दिल्ली। दिवंगत पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने शुक्रवार को अपनी मां की आखिरी इच्छा को पूरा करते हुए हरीश साल्वे को उनकी 1 रुपए की फीस दे दी है।
 
उल्लेखनीय है कि हॉस्पिटल जाने से पहले सुषमा स्वराज ने सीनियर वकील हरीश साल्वे से बात की थी। सुषमा चाहती थीं कि साल्वे कुलभूषण जाधव केस में इंटरनेशनल कोर्ट में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए अपनी एक रुपए की फीस लेने के लिए उनके यहां आएं। बांसुरी ने अपनी मां की इस इच्छा को पूरा किया।
साल्वे ने खुद इस बातचीत का खुलासा करते हुए बताया था कि स्वराज के निधन के करीब 1 घंटे पहले उनकी बात हुई थी। साल्वे ने कहा कि मैंने रात 8:50 पर उनसे बात की। यह एक बहुत ही भावुक बातचीत थी। सुषमा स्वराज ने मुझसे कहा कि मुझे उनके घर आना होगा और मिलना होगा। उन्होंने कहा कि जो केस आपने जीता उसके लिए मैं 1 रुपए आपको देना चाहती हूं। मैंने कहा कि बेशक मैं वो कीमती फीस लेना चाहूंगा।
 
सुषमा ने भी 15 मई, 2017 को ट्वीट करके बताया था कि इस केस के लिए हरीश साल्वे केवल 1 रुपया फीस के रूप में ले रहे हैं।
 
सुषमा स्वराज के पति और मिजोरम के पूर्व गवर्नर स्वराज कौशल ने कहा, 'हमारी बेटी बांसुरी स्वराज ने मिस्टर साल्वे से शुक्रवार को मुलाकात की और उन्हें एक रुपया भेंट किया।'
ये भी पढ़ें
पाक पीएम इमरान ने संयुक्त राष्‍ट्र में बोला झूठ, भारत ने दिया करारा जवाब