मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. sushma swaraj left her promise smriti irani incomplete read smriti irani tweet sushmas demise
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 अगस्त 2019 (15:15 IST)

स्मृति ईरानी से किया अपना वादा अधूरा छोड़ गईं सुषमा स्वराज, भावुक ट्वीट

स्मृति ईरानी से किया अपना वादा अधूरा छोड़ गईं सुषमा स्वराज, भावुक ट्वीट - sushma swaraj left her promise smriti irani incomplete read smriti irani tweet sushmas demise
नई दिल्ली। केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर अपने एक मार्मिक ट्वीट में कहा कि उन्होंने (स्वराज) ने अपना एक वादा पूरा नहीं किया।
ईरानी ने ट्वीट किया और कहा कि 'दीदी, मुझे आपसे शिकायत है। आपने बांसुरी से कहा था कि वह एक रेस्टॉरेंट ढूंढे और मुझे सेलेब्रिटी लंच पर लेकर चलें, लेकिन आप अपना वादा किए बिना ही हमें छोड़कर चली गईं।'
उन्होंने गहन संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि असंख्य महिला कार्यकर्ताओं की प्रेरणा दीदी का आकस्मिक निधन हम सबको स्तब्ध कर गया। उनके शोकाकुल परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त करती हूं। एक कार्यकर्ता के नाते महिला उत्थान के प्रति अगर हम अपना जीवन समर्पित करें तो वह दीदी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
नौसेना का बचाव अभियान, बाढ़ में फंसे 500 लोगों को सुरक्षित निकाला