• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. suresh prabhu clears rail project in 3 minutes
Written By
Last Updated :भुवनेश्वर , रविवार, 30 अप्रैल 2017 (10:30 IST)

रेल मंत्री प्रभु ने मात्र तीन मिनट में स्वीकार कर लिया यह प्रस्ताव...

रेल मंत्री प्रभु ने मात्र तीन मिनट में स्वीकार कर लिया यह प्रस्ताव... - suresh prabhu clears rail project in 3 minutes
भुवनेश्वर। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा ट्विटर पर दिया गया नयी रेल लाइन का प्रस्ताव तीन मिनट के अंदर स्वीकार कर लिया। मुख्यमंत्री ने परियोजना की आधी लागत साझा करने की पेशकश की जिसे रेल मंत्री ने स्वीकार कर लिया।
 
पटनायक ने शनिवार रात दस बजकर पांच मिनट पर ट्विटर पर पुरी और कोणार्क के बीच नई लाइन का प्रस्ताव दिया और प्रभु ने दस बजकर आठ मिनट पर सकारात्मक जवाब दिया।
 
ओड़िशा के मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा, 'मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पुरी से कोणार्क के बीच पर्यटन की संभावना बढ़ाने के लिए नए रेल लाइन की आधी कीमत साझा करने का प्रस्ताव रखा।'
 
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, 'ओड़िशा के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु से इस परियोजना को जल्द मंजूरी देने और समय पर पूरा करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर करने की अपील की।'
 
प्रभु ने तुरंत ट्वीट कर जवाब दिया, 'हम किसी भी दिन इस पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार हैं, हम इसका इंतजार कर रहे हैं क्योंकि राज्यों के साथ संयुक्त उपक्रम पर साझीदारी की हमने पहल की थी।' उन्होंने कहा कि राज्य की भागीदारी के साथ रेलवे के लिए रिटर्न की दर 20 फीसदी से ज्यादा होगी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी की बड़ी बातें...