मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. supreme court to hear pleas against its stay order on lord jagannaths rathyatra on june 22
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 जून 2020 (08:12 IST)

पुरी के भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, मुस्लिम युवक ने भी दायर की है याचिका

पुरी के भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, मुस्लिम युवक ने भी दायर की है याचिका - supreme court to hear pleas against its stay order on lord jagannaths rathyatra on june 22
नई दिल्ली। भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा जारी रखने की मांग को लेकर दायर की गई याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट में पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा से रोक हटाने के लिए दर्जनभर याचिकाएं दाखिल की गई हैं। इनमें से एक याचिका एक मुस्लिम युवक की भी है।
 
भगवान माफ नहीं करेगा : सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना संकट के चलते ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ यात्रा निकालने और उससे जुड़ी गतिविधियों पर पिछले गुरुवार को रोक लगा दी थी। यह यात्रा 23 जून को निकालनी थी, जिसमें 10 लाख से ज्यादा लोगों के जमा होने की उम्मीद थी, यह कार्यक्रम करीब 10 दिन चलता है। सुप्रीम कोर्ट ने रथयात्रा पर रोक के अपने फैसले में कहा था कि कोरोना महामारी के इस काल में रथयात्रा की अनुमति दी तो भगवान जगन्नाथ हमें कभी माफ नहीं करेंगे। 
आस्था और परंपरा का हवाला  : दायर याचिकाओं में कहा कि भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा सदियों पुरानी परंपरा है। इसमें करोड़ों लोगों की आस्था है। याचिकाकर्ता ने मांग की है कि पुरी की मुख्य रथयात्रा को निकालने की अनुमति दी जाए। यात्रा निकालने और पूजा के लिए लाखों लोगों को नहीं केवल 500-600 लोगों को इजाजत मिले, जो कोरोना संकट के मद्देनजर बचाव संबंधी गाइडलाइन और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखें।
 
ओडिशा सरकार पर दबाव : ओडिशा सरकार ने कहा कि वह श्रद्धालुओं के एकत्रित हुए बगैर जगन्नाथ रथयात्रा निकालने के गजपति महाराजा दिब्यसिंह देब के अनुरोध पर कानूनी रूप से 'अनुकूल कदम' उठाएगी। सुप्रीम कोर्ट के रोक लगाने के बाद राज्य सरकार इस मामले में दखल देने के लिये विभिन्न वर्गों के दबाव का सामना कर ही रही है।
 
ओडिशा के कानून विभाग ने एक बयान में कहा कि जब माननीय उच्चतम न्यायलय में 2020 की रिट याचिका संख्या 571 सुनवाई के लिए आएगी तो राज्य सरकार गजपति महाराज के अनुरोध पर कानूनी रूप से अनुकूल कदम उठाएगी। (एजेंसियां)
ये भी पढ़ें
गृहमंत्री द्वारा गठित उच्चस्तरीय समिति का संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन में रखने का सुझाव