शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Supreme Court rejected Asaram Bapu bail plea
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 6 अप्रैल 2018 (13:11 IST)

आसाराम को झटका, सुप्रीम कोर्ट का जमानत से इंकार

आसाराम को झटका, सुप्रीम कोर्ट का जमानत से इंकार - Supreme Court rejected Asaram Bapu bail plea
नई दिल्ली। अहमदाबाद में दो बहनों से दुष्कर्म के मामले में कथावाचक आसाराम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने इंकार कर दिया है। शीर्ष अदालत ने कहा है कि गवाहों के बयान दर्ज होने के बाद ही जमानत पर विचार किया जाएगा। 
 
शीर्ष अदालत ने गुजरात सरकार से कहा है कि बचे हुए गवाहों के बयान दर्ज कराए जाएं। बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान गुजरात सरकार ने गवाहों के बयान दर्ज कराने के लिए और वक्त मांगा था, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने ठुकरा दिया। अब इस मामले की अगली सुनवाई मई के पहले हफ्ते में होगी।
 
मामले में आसाराम की तरफ से पेश हुए वकील ने कहा कि उनकी उम्र ज्यादा हो चुकी है। आसाराम को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी हैं। ऐसे में जमानत याचिका पर जल्द से जल्द सुनवाई की जाए। 
 
गौरतलब है कि जोधपुर के मणाई में आसाराम के आश्रम में नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म का मामला साल 2013 में सामने आया था। इस पर पुलिस ने 31 अगस्त 2013 को इंदौर के आश्रम से आसाराम को गिरफ्तार कर था। आसाराम की गिरफ्तारी के बाद गांधीनगर रेप मामला भी सामने आया था। 
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा को बड़ा झटका