मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. supersonic cruise missile brahmos test fired at chandipur in odisha
Written By
Last Modified: मंगलवार, 4 जून 2019 (23:38 IST)

सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफल परीक्षण, मारक क्षमता 290 किलोमीटर

सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफल परीक्षण, मारक क्षमता 290 किलोमीटर - supersonic cruise missile brahmos test fired at chandipur in odisha
बालासोर (ओडिशा)। ओडिशा के चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से मंगलवार को सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का परीक्षण किया गया।
 
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) सूत्रों ने कहा कि मिसाइल के पोत रोधी संस्करण को आईटीआर के प्रक्षेपण परिसर-3 से प्रक्षेपित किया गया।
 
रक्षा सूत्रों ने कहा कि यह दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है जिसकी मारक क्षमता सटीक है। ब्रह्मोस को जमीन, समुद्र और हवा से दागा जा सकता है।
 
उन्होंने कहा कि मिसाइल की मारक क्षमता 290 किलोमीटर के करीब है और यह भारत के लिए रणनीतिक हथियार है, क्योंकि चीन और पाकिस्तान से मिलने वाली चुनौतियों के लिए संभावित प्रतिरोधक के तौर पर काम करेगी। डीआरडीओ और ब्रह्मोस के वरिष्ठ रक्षा अधिकारी और वैज्ञानिक इस परीक्षण के मौके पर मौजूद थे।