रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Success of modi government
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 6 सितम्बर 2019 (13:22 IST)

इन 5 दिग्गजों के साथ मिलकर मोदीजी ने मात्र 100 दिनों में लिख दी सफलता की बड़ी कहानी...

इन 5 दिग्गजों के साथ मिलकर मोदीजी ने मात्र 100 दिनों में लिख दी सफलता की बड़ी कहानी... - Success of modi government
मोदी सरकार-2 ने पहले 100 दिन में अपने काम से सभी भारतीयों को खुश कर दिया। इन 100 दिनों मोदी सरकार की सबसे बड़ी सफलता कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाना और पाकिस्तान को हर मोर्चे पर करारी मात देना है। मोदी सरकार 2 की सफलता की इस कहानी में पीएम मोदी के साथ ही इन 5 दिग्गजों का बड़ा योगदान हैं...


अमित शाह : मोदी सरकार 2 में गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा योगदान है। शाह ने कश्मीर की सुरक्षा को लेकर जो फूलप्रूफ प्लान तैयार किया, उसी का नतीजा है कि सरकार वहां अनुच्छेद 370 हटाने के साथ ही लद्दाख और जम्मू कश्मीर को शांति से अलग कर पाई।

अजित डोभाल : NSA अजित डोभाल ने अनुच्छेद 370 हटाने के बाद मानो कश्मीर में ही डेरा डाल लिया। उन्होंने वहां के आम लोगों से मुलाकात की और लोगों को यह समझाया कि यह फैसला उनके हित का है। इतना ही नहीं, वे इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह के भी संपर्क में रहे और वहां की स्थिति के बारे में लगातार अपडेट देते रहे।
एस. जयशंकर : विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पाकिस्तान के कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने के हर प्रयास को नाकाम कर दिया। उन्होंने पीएम मोदी के साथ मिलकर एक ऐसा प्लान तैयार किया जिससे सभी बड़े देशों ने इस मामले पर हस्तक्षेप से इनकार कर दिया। पाकिस्तान इस समय दुनिया में बिल्कुल अलग-थलग नजर आ रहा है।
राजनाथ सिंह : अनुभवी राजनाथ सिंह को जब गृह मंत्रालय के स्थान पर रक्षा मंत्रालय सौंपा गया तो लोगों को बड़ा आश्चर्य हुआ। यहां तक कहा गया कि सरकार में उनका कद कम हुआ है। बहरहाल यह मोदीजी का एक सोचा समझा फैसला था। राजनाथ के नेतृत्व में सेना ने अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर में जबरदस्त काम किया। सीमा पर इस तरह घेराबंदी की गई कि पाक सेना का आतंकियों की घुसपैठ करने का हर प्रयास विफल हो गया।

सत्यपाल मलिक : जब लोगों को यह लग रहा था कि कश्मीर में कुछ बड़ा होने वाला है तब जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक यह समझाने में सफल रहे हैं कि कश्मीर के मामले में जो भी फैसला होगा संसद में होगा। अनुच्छेद 370 हटने के बाद उन्होंने राज्य की कमान इस तरह संभाली की प्रतिबंधों के बीच लोगों को ज्यादा तकलीफ नहीं है। 
ये भी पढ़ें
Chandrayaan 2 : क्या आप चाहते हैं PM Modi आपको रिट्‍वीट करें, तो तैयार हो जाइए...