शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. subramanian swamy will join mahesh giris protest against arvind kejriwal
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 20 जून 2016 (11:12 IST)

केजरीवाल के घर के सामने गिरि का धरना, समर्थन में उतरे सुब्रमण्यम स्वामी

केजरीवाल के घर के सामने गिरि का धरना, समर्थन में उतरे सुब्रमण्यम स्वामी - subramanian swamy will join mahesh giris protest against arvind kejriwal
भारतीय जनता पार्टी के सांसद महेश गिरि ने रविवार से दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर के बाहर बैठ कर अनशन शुरु कर दिया। महेश गिरी का कहना है कि जब तक केजरीवाल उनसे माफी नहीं मांगते उनका अनशन जारी रहेगा। महेश गिरी के समर्थन में अब भाजपा के चर्चित नेता सुब्रमण्यम स्वामी भी उतर चुके हैं, जिसके चलते मामला अब गर्मा गया है।
अनशन करने पहुंचे स्वामी ने कहा, 'मैं यहां महेश गिरिजी का समर्थन करने पहुंचा हूं। केजरीवाल ने उनके ऊपर जो आरोप लगाए हैं, वह बेबुनियाद हैं. अरविंद केजरीवाल को माफी मांगनी चाहिए।' मौके की नजाकत को देखते हुए अनशन की जगह पर बड़ी संख्या में सीआरपीएफ को तैनात कर दिया गया है।
 
दरअसल, अरविन्द केजरीवाल ने एलजी नजीब जंग को एक चिट्ठी लिखकर एमसीडी के लीगल एडवाइजर एमएम खान की हत्या के आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया था। जिन आरोपियों का जिक्र केजरीवाल ने अपने खत में किया था उसमें एक नाम भाजपा सांसद महेश गिरी का जबकि दूसरा नाम दिल्ली नगरपालिका परिषद के उपाध्यक्ष करण सिंह तंवर का था।
 
गौरतबल है कि गिरी ये मांग कर रहे हैं कि केजरीवाल अपने आरोपों को लेकर सार्वजनिक रूप से बहस करें। गिरी ने अपने खिलाफ सबूत पेश करने के लिए रविवार शाम 4 बजे उन्हें कंस्टीट्यूशन क्लब में आमंत्रित किया था, लेकिन केजरीवाल के इनकार के बाद वह धरने पर बैठ गए हैं। 16 मई को दिल्ली के जामिया नगर इलाके में एमसीडी के वकील एमएम खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिस दिन खान की हत्या हुई उसके अगले ही दिन वह सीपी में एक होटल की लीज की शर्तों पर आदेश देने वाले थे।
ये भी पढ़ें
बिहार टॉपर्स घोटाला : लालकेश्वर और उनकी पत्नी उषा सिंह गिरफ्तार