नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने अयोध्या में राम मंदिर बनाए जाने के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर अगले हफ्ते सुनवाई का आदेश दिया है।
मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति तीरथ सिंह ठाकुर की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने आज स्वामी की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा, हम इस मामले पर अगले हफ्ते सुनवाई करेंगे।
स्वामी ने अपनी याचिका पर तत्काल सुनवाई का आग्रह करते हुए कहा,' अयोध्या में राम जन्म भूमि पर राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए जहां 1992 में कार सेवकों ने बाबरी मस्जिद को ध्वस्त कर दिया था। (वार्ता)