• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Subramanian Swamy attacks Sonia Gandhi
Written By
Last Updated :तिरुवनंतपुरम , रविवार, 26 जून 2016 (08:05 IST)

सुब्रमण्यम स्वामी बोले, आपातकाल घोषित करना चाहती थीं सोनिया...

Subramanian Swamy
तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने आज आरोप लगाया कि वह 2011-12 के दौरान हिंदू आतंकवाद की धारणा पैदा कर देश में आपातकाल घोषित करना चाहती थीं।
 
आपातकाल की 41 वीं बरसी पर पर यहां एक बैठक का उद्घाटन करते हुए स्वामी ने कहा कि जनता सरकार द्वारा पारित महत्वपूर्ण संविधान संशोधन के चलते देश में आपातकाल नहीं घोषित किया जा सकता। जनता सरकार आपातकाल वापस ले लिए जाने के बाद सत्ता में आई थी।
 
स्वामी ने आरोप लगाया कि 2011-12 में सोनिया गांधी देश में आपातकाल की घोषणा करने की योजना बना रही थीं और उन्होंने इस हिंदू आतंकवाद की धारणा पैदा की थी। उन्होंने कहा कि वह शीघ्र ही इस संबंध में और विवरण जारी करेंगे।

इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 25 जून 1975 को आपातकाल लगाकर कांग्रेस ने ऐतिहासिक भूल की थी और पार्टी के सिकुड़ते आधार की सबसे बड़ी वजह यही थी।
 
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आप विधायक दिनेश मोहनिया की गिरफ्तारी पर कड़ी नाराजगी जताते हुए भाजपा पर दिल्ली में आपातकाल लगाने का आरोप लगाया था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
हाफिज सईद की धमकी, भारत से नदियों को मुक्त कराने के लिए छेड़ेंगे जेहाद