बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. State Bank of India
Written By
Last Modified: शनिवार, 2 सितम्बर 2017 (16:44 IST)

एसबीआई के खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबर

SBI
नोटबंदी के कई बैंकों ने अपने खातों के लिए मिनिमम बैलेंस का नियम बनाया था। एसबीआई ने अपने खाताधारकों के लिए पांच हजार की लिमिट तय की थी, लेकिन देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने नया बचत खाता शुरू किया है, जिसमें तमाम सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही मिनिमम बैलेंस की शर्त भी इस खाते पर लागू नहीं होगी।
 
इस नए अकाउंट में खाताधारक को तमाम तरह की वैसी सुविधाएं मिल रही हैं जिस तरह की सुविधाएं अन्य सेविंग अकाउंट पर है। बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट एकाउंट (BSBD एकाउंट) पर मिनिमम बैलेंस की शर्त लागू नहीं हैं।
 
ऐसे खुलवाएं खाता : बैंक के BSBD एकाउंट को भी आसानी से खोला जा सकेगा।  इस खाते के लिए भी केवायसी नियमों का पूरा होना जरूरी है। यह खाता सिंगल या ज्वाइंट खोला जा सकता है और स्टेट बैंक की देश में मौजूद सभी शाखाओं में इसे खोलने की सुविधा है। 
 
 करवाना होगा यह जरूरी काम : इस खाते को खोलने के लिए सबसे मुख्य शर्त है कि ग्राहक का कोई दूसरा बचत खाता नहीं होना चाहिए, अगर कोई सेविंग या बेसिक सेविंग एकाउंट है तो ग्राहक को उसे 4 हफ्ते के अंदर बंद कराना होगा। 
 
मिलेंगी सारी सुविधाएं :  खाते की सबसे बड़ी खूबी है कि इसके लिए किसी तरह का न्यूनतम या अधिकतम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं है। इस खाते पर भी सालाना उतना ही ब्याज दिया जाता है जितना स्टेट बैंक के दूसरे बचत खातों पर मिलता है। दूसरे खातों को खोलने पर रूपे डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग की सुविधा दी जाती है उसी तरह इस खाते पर भी ये सारी सुविधाएं हैं।
ये भी पढ़ें
एसबीआई के एटीएम से 21 लाख गायब