मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Squadron Leader Rashmi Thakur will lead the Air Force contingent in the Republic Day Parade
Last Updated : शुक्रवार, 19 जनवरी 2024 (17:32 IST)

स्क्वॉड्रन लीडर रश्मि ठाकुर गणतंत्र दिवस परेड में वायुसेना की टुकड़ी की करेंगी अगुवाई

स्क्वॉड्रन लीडर रश्मि ठाकुर गणतंत्र दिवस परेड में वायुसेना की टुकड़ी की करेंगी अगुवाई - Squadron Leader Rashmi Thakur will lead the Air Force contingent in the Republic Day Parade
Squadron Leader Rashmi Thakur :  स्क्वॉड्रन लीडर (Squadron Leader) रश्मि ठाकुर (Rashmi Thakur) 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) में यहां कर्तव्य पथ पर वायुसेना (Air Force) की टुकड़ी की अगुवाई करेंगी। अधिकारियों ने नई दिल्ली में बताया कि भारतीय वायुसेना की 15 महिला पायलट भी हवाई फ्लाई पास्ट के दौरान विभिन्न प्लेटफॉर्म की कमान संभालेंगी।
 
रश्मि ठाकुर 'फाइटर कंट्रोलर' हैं: उन्होंने कहा कि वायुसेना की मार्चिंग टुकड़ी की अगुवाई ठाकुर करेंगी। उनके साथ स्क्वॉड्रन लीडर सुमिता यादव, स्क्वॉड्रन लीडर प्रतीति अहलूवालिया और फ्लाइट लेफ्टिनेंट कीर्ति रोहिल मौजूद रहेंगी। स्क्वॉड्रन लीडर ठाकुर 'फाइटर कंट्रोलर' हैं। भारतीय वायुसेना की मार्चिंग टुकड़ी के अलावा अग्निवीर वायु (महिला) की त्रि-सेवा टुकड़ी भी परेड में भाग लेगी।
 
अधिकारियों ने बताया कि कुल 48 अग्निवीर वायु महिलाएं इस दल का हिस्सा होंगी। फ्लाइट लेफ्टिनेंट सृष्टि वर्मा त्रि-सेवा टुकड़ी की अतिरिक्त अधिकारी के रूप में मार्च करेंगी। भारतीय वायुसेना की गणतंत्र दिवस की झांकी का विषय 'भारतीय वायुसेना: सक्षम, सशक्त, आत्मनिर्भर' है। फ्लाइट लेफ्टिनेंट अनन्या शर्मा और फ्लाइंग ऑफिसर अस्मा शेख झांकी में मौजूद रहेंगी। दोनों ही एसयू-30 पायलट हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
इंटरनेशनल बॉर्डर पर मिली 15 फुट लंबी सुरंग, 12 साल में मिलीं 14 सुरंगें