मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. spikes out of HDFC bank Fort branch
Written By
Last Updated : मंगलवार, 27 मार्च 2018 (10:47 IST)

एचडीएफसी बैंक के बाहर कीलें लगाने पर बवाल

एचडीएफसी बैंक के बाहर कीलें लगाने पर बवाल - spikes out of HDFC bank Fort branch
मुंबई। मुंबई के फोर्ट इलाके में एचडीएफसी बैंक ने अपने गेट के फर्श पर कील लगा दी हैं ताकि रात में कोई बेघर वहां ना बैठ सके और ना सो सके। सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल होते ही बवाल मच गया।

 
बैंक ने सुरक्षा का हवाला देते हुए ये कीलें लगाई थीं लेकिन अब बैंक पर अमानवीय होने के आरोप लग रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने बैंक से लोहे की ये कीलें हटाने की मांग की है ताकि बेघर लोग वहां सो सकें।

सोशल मीडिया पर लोगों ने तस्वीरें साझा करते हुए बैंक के इस निर्णय की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि इन कीलों की वजह से सड़क पर चल रहे पैदल यात्री, बुजुर्ग और बच्चे अपना नियंत्रण खोकर गिरने पर मर सकते हैं। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि इससे आवारा जानवरों को भी नुकसान पहुंच सकता है।
 
एचडीएफसी बैंक अपने बयान में कहा कि फोर्ट ब्रांच के बाहर लोहे की कील लगाने से लोगों को हो रही असुविधा के लिए हमें खेद है। हाल ही में हुए मरम्मत के काम के दौरान ये कील लगाई गईं। हम इसे जल्द ही हटाएंगे।
ये भी पढ़ें
खाप पंचायत पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला