मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. HDFC Bank, HDFC, HDFC SmartUp Zone
Written By
Last Updated : बुधवार, 8 नवंबर 2017 (19:48 IST)

इंदौर में एचडीएफसी बैंक ने शुरू किया 'स्मार्टअप जोन'

इंदौर में एचडीएफसी बैंक ने शुरू किया 'स्मार्टअप जोन' - HDFC Bank, HDFC, HDFC SmartUp Zone
इंदौर। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने स्थानीय स्टार्ट-अप कंपनियों को बैंकिंग समाधान प्रदान करने के लिए बुधवार को यहां अपनी एक शाखा में विशेष इकाई की औपचारिक शुरुआत की।
 
मध्यप्रदेश में एचडीएफसी बैंक के आंचलिक प्रमुख सुदेश जयसिंघानी ने बताया कि बैंक की विजय नगर शाखा में शुरू किए गए 'स्मार्टअप जोन' के जरिए स्टार्ट-अप कंपनियों को बैंकिंग सलाह और भुगतान समाधान प्रदान किए जाएंगे।
 
एचडीएफसी बैंक ने अपना पहला 'स्मार्टअप जोन' नई दिल्ली में स्थापित किया था। बैंक द्वारा इसी तरह की इकाइयां देश के 30 शहरों की 65 शाखाओं में शुरू की जानी हैं।
ये भी पढ़ें
नोटबंदी नेहरू-गांधी परिवार के लिए त्रासदी : स्मृति ईरानी