बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. HDFC Bank, country's top brand, Reliance Jio
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 सितम्बर 2017 (22:48 IST)

एचडीएफसी बैंक देश का शीर्ष ब्रांड, जियो 11वें स्थान पर

HDFC Bank
मुंबई। एचडीएफसी बैंक देश के प्रमुख 50 ब्रांडों की रैकिंग में लगातार चौथे साल शीर्ष पर रहा है  जबकि नई कंपनी रिलायंस जियो का इस सूची में 11वां स्थान है।
 
शोध कंपनी कैंटर मिलवार्ड ब्राउन की ‘ब्रांडजेड टॉप-50 मोस्ट वैल्यूएबल इंडियन ब्रांड्स-2017’  सूची में कहा गया है कि एचडीएफसी ने 2014 से लगातार अपने ब्रांड मूल्य में इजाफा किया है  और अपनी सेवाओं को बेहतर करने पर ध्यान दिया है। इसमें कहा गया है कि निजी क्षेत्र के  इस बैंक का ब्रांड मूल्य 2014 के 9.8 अरब डॉलर से बढ़कर 18 अरब डॉलर हो गया है।
 
इसे कैंटर मिलवार्ड ब्राउन ने डब्ल्यूपीपी के साथ मिलकर आज जारी किया। इस सूची में इस  साल कई नए नाम शामिल हुए हैं जिनमें सबसे प्रमुख नाम दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी  रिलायंस जियो का है जो 11वें स्थान पर है। इसके अलावा डीमार्ट, व्हर्लपूल, बजाज आलियांज,  केनरा बैंक, सन डायरेक्ट और डिश टीवी भी इसमें शामिल हुए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोबरा का 100 करोड़ रुपए का जहर बरामद