• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Speeding car crushes policeman and pickup driver
Written By
Last Updated : मंगलवार, 19 सितम्बर 2023 (16:10 IST)

तेज रफ्तार कार ने पुलिसकर्मी और पिकअप वाहन चालक को कुचला, मौत

तेज रफ्तार कार ने पुलिसकर्मी और पिकअप वाहन चालक को कुचला, मौत - Speeding car crushes policeman and pickup driver
नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में एक तेज रफ्तार कार ने मंगलवार सुबह दिल्ली पुलिस के एक 54 वर्षीय उपनिरीक्षक को कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक पिकअप वाहन का चालक भी उक्त कार की चपेट में आ गया और उसे गंभीर अ‍वस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
अधिकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन पर सूचना मिली कि एक पुलिसकर्मी सड़क हादसे का शिकार हो गया है। उन्होंने बताया कि उपनिरीक्षक गंगाशरण और सहायक उपनिरीक्षक अजय तोमर एक जिप्सी से गश्त लगा रहे थे। जिप्सी तोमर चला रहे थे।
 
अधिकारी के अनुसार सुबह 5.30 बजे के आसपास दोनों ने एक पिकअप वाहन को जांच के लिए रोका जिसके बाद गंगाशरण जिप्सी से जबकि पिकअप वाहन का चालक रामगोपाल अपने वाहन से बाहर आए। अधिकारी के मुताबिक गंगाशरण और रामगोपाल सड़क पर खड़े थे, तभी गाजियाबाद की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने दोनों को पीछे से टक्कर मार दी।
 
उन्होंने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक तोमर पिकअप वाहन के चालक के सहायक राजकुमार की मदद से गंगाशरण और रामगोपाल को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले गए, जहां गंगाशरण ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अधिकारी के अनुसार गंगाशरण के परिवार में उनकी पत्नी और 5 बच्चे हैं।
 
उन्होंने बताया कि बाहरी दिल्ली के नांगलोई में रहने वाले रामगोपाल को आगे के उपचार के लिए सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। पुलिस के मुताबिक अपराध टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उसने बताया कि आरोपी चालक फरार है और वारदात के लिए जिम्मेदार कार की पहचान के लिए जांच की जा रही है।
 
पुलिस के अनुसार घटना को लेकर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 279 (तेज गति से गाड़ी चलाना), 337 (दूसरों की जान या निजी सुरक्षा को खतरे में डालकर चोट पहुंचाना) और 304ए (लापरवाही से मौत का कारण बनना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
anantnag encounter: अनंतनाग में मुठभेड़ खत्म, मारे गए 2 आतंकियों में लश्कर कमांडर भी