सोमवार, 14 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. Encounter ends in Anantnag
Written By
Last Updated :श्रीनगर , मंगलवार, 19 सितम्बर 2023 (16:51 IST)

anantnag encounter: अनंतनाग में मुठभेड़ खत्म, मारे गए 2 आतंकियों में लश्कर कमांडर भी

anantnag encounter: अनंतनाग में मुठभेड़ खत्म, मारे गए 2 आतंकियों में लश्कर कमांडर भी - Encounter ends in Anantnag
anantnag encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग (anantnag) जिले में आतंकवादियों के साथ पिछले 7 दिनों से जारी मुठभेड़ मंगलवार को खत्म हो गई। कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार (Vijay Kumar) ने मंगलवार को बताया कि मारे गए 2 आतंकवादियों में लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) का कमांडर उजैर खान भी शामिल है।
 
कुमार ने कहा कि गोलीबारी में सेना के 2 अधिकारियों और 1 पुलिस अधिकारी सहित 4 सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई। एडीजीपी ने अनंतनाग में संवाददाताओं को बताया कि अभी तक लश्कर कमांडर उजैर खान का शव बरामद किया जा चुका है। दूसरे आतंकी का शव दिख रहा है, लेकिन अभी तक उसे निकालना संभव नहीं हो सका है।
 
उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह बुधवार को दक्षिण कश्मीर जिले के गडोले वन क्षेत्र में शुरू हुई गोलीबारी खत्म हो गई है, लेकिन तलाशी अभियान जारी रहेगा। यह एक बहुत बड़ा क्षेत्र है, जहां तलाशी ली जानी बाकी है। बहुत सारे गोले हो सकते हैं जिनमें विस्फोट न हुआ हो, उन्हें बरामद कर नष्ट किया जाएगा। हम लोगों से अपील करते हैं कि वे इस क्षेत्र में न जाएं।
 
एडीजीपी ने कहा कि सुरक्षा बलों को रिपोर्ट मिली थी कि वहां 2 से 3 आतंकवादी हैं। कुमार ने कहा कि संभावना है कि तीसरा शव कहीं हो। तलाश पूरी होने के बाद इसका पता चलेगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta