गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Speech of Narendra Modi, Solapur,
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 जनवरी 2019 (13:02 IST)

नरेन्द्र मोदी ने कहा, चौकीदार सोता नहीं चोरों को पकड़ता है...

नरेन्द्र मोदी ने कहा, चौकीदार सोता नहीं चोरों को पकड़ता है... - Speech of Narendra Modi, Solapur,
महाराष्ट्र के सोलापुर में विरोधियों पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यह चौकीदार सोता नहीं है, चोरों को पकड़ता है।
 
उन्होंने कहा कि चौकीदार अंधेरे में भी चोरों को पकड़ने की ताकत रखता है। चौकीदार सफाई अभियान बंद नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि मोदी तो दूसरी मिट्‍टी का बना हुआ है। मैं चाहता हूं कि न्यू इंडिया को बिचौलियों से मुक्त होना चाहिए।

मोदी ने कहा कि यह समय राष्ट्रहित और जनहित में कड़े और बड़े फैसले लेने का है, राजनीतिक इच्छाशक्ति का है। सबका साथ, सबका विकास हमारी सरकार का संस्कार रहा है और यही हमारा सरोकार रहा है। झूठ फैलाने वालों को संसद ने जवाब दिया।