बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Actor Vivek Oberoi
Written By
Last Updated : मंगलवार, 8 जनवरी 2019 (16:47 IST)

पीएम मोदी की बायोपिक का पोस्टर रिलीज, मुख्य किरदार में विवेक ओबेरॉय कितने असरदार, सोशल मीडिया पर बना मजाक

Actor Vivek Oberoi
अभिनेता विवेक ओबेरॉय एक बायोपिक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार निभाने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री के स्वघोषित प्रशंसक ओबेरॉय ने कहा कि इस तरह के किरदार निभाने का मौका जीवन में कभी-कभी ही मिल पाता है। लेकिन इस बायोपिक का पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर विवेक को लेकर मजाकिया ट्‍वीट भी किए गए।

इस बायोपिक का निर्देशन उमंग कुमार कर रहे हैं। इससे पहले कुमार ‘मैरी कॉम’ और ‘सरबजीत’ जैसी बायोपिक फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।

इस फिल्म के पोस्टर लांच के मौके पर अभिनेता विवेक ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद वे और अच्छे इंसान और अच्छे अभिनेता बनेंगे, लेकिन इस बायोपिक का पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर विवेक को लेकर मजाकिया ट्‍वीट भी किए गए।