गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. शराब पर 70 प्रतिशत विशेष कोरोना शुल्क वसूलना जारी रखेगी दिल्ली सरकार
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 22 मई 2020 (08:30 IST)

शराब पर 70 प्रतिशत विशेष कोरोना शुल्क वसूलना जारी रखेगी दिल्ली सरकार

Alcohol | शराब पर 70 प्रतिशत विशेष कोरोना शुल्क वसूलना जारी रखेगी दिल्ली सरकार
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार फिलहाल शराब की बिक्री पर 70 प्रतिशत 'विशेष कोरोना शुल्क' की वसूली करना जारी रखेगी। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। गुरुवार शाम को अफवाह फैल गई थी कि सरकार विशेष शुल्क वापस ले रही है।
सूत्रों ने कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक में विशेष कोरोना शुल्क के विषय पर अनौपचारिक चर्चा हुई लेकिन अभी इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि अभी शराब की सारी दुकानें नहीं खुली हैं इसलिए यह नहीं कहा जा सकता विशेष कोरोना शुल्क लगाने की वजह से दिल्ली में शराब की बिक्री पर असर पड़ रहा है। सरकार कुछ दिन बाद इसकी फिर समीक्षा करेगी।
 
अधिकारियों ने कहा कि विशेष शुल्क जल्द वापस लिया जा सकता है, क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के दूसरे शहरों की शराब की दुकानों की तुलना में दिल्ली शहर की दुकानों को नुकसान हो सकता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जियो प्लेटफॉर्म्स में एक माह में 5वां बड़ा निवेश, KKR करेगी 11,367 करोड़ का इंवेस्टमेंट