शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Sourav Ganguly discharged from hospital
Written By
Last Updated : रविवार, 31 जनवरी 2021 (12:23 IST)

सौरव गांगुली को अस्पताल से मिली छुट्टी, 3 दिन पहले हुई थी एंजियोप्लास्टी

सौरव गांगुली को अस्पताल से मिली छुट्टी, 3 दिन पहले हुई थी एंजियोप्लास्टी - Sourav Ganguly discharged from hospital
कोलकाता। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के प्रमुख सौरभ गांगुली को रविवार सुबह अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। 3 दिन पहले उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी।

हृदय संबंधी दिक्कतों के कारण गांगुली (48) बुधवार को एक महीने में दूसरी बार अस्पताल में भर्ती हुए थे। जाने माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ देवी शेट्टी और डॉ अश्विन मेहता तथा अन्य चिकित्सकों के दल ने गुरुवार को उनकी एंजियोप्लास्टी की थी और दो स्टेंट डाले थे।

अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा, ‘गांगुली की सेहत ठीक है और उनका हृदय सामान्य व्यक्ति की भांति सेहतमंद है। उनका स्वास्थ्य बहुत तेजी से ठीक हुआ है और हमें उम्मीद है कि कुछ ही दिन में वह सामान्य जीवन जी सकेंगे।‘

इससे पहले गांगुली को महीने की शुरुआत हल्का दिल का दौरा पड़़ा था और उनके ‘ट्रिपल वेसेल डिजीज’ से पीड़ित होने का पता चला था। उस दौरान धमनी में अवरोध को दूर करने के लिए उनकी एंजियोप्लास्टी की गयी थी और एक स्टेंट डाला गया था।
ये भी पढ़ें
COVID-19 : भारत में Corona संक्रमण के 13052 नए मामले, 127 और लोगों की मौत