शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Sonia Gandhi, Manmohan Singh reach Tihar jail to meet Chidambaram
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 सितम्बर 2019 (09:18 IST)

INX Media Case : पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम से मिलने तिहाड़ जेल पहुंचीं सोनिया गांधी

INX Media Case : पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम से मिलने तिहाड़ जेल पहुंचीं सोनिया गांधी - Sonia Gandhi, Manmohan Singh reach Tihar jail to meet Chidambaram
नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी आईएनएक्स मीडिया केस में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) से मिलने के लिए के लिए पहुंचीं।
 
सोनिया गांधी के साथ पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह भी थे। खबरों के अनुसार चिदंबरम की सेहत ठीक नहीं है। चिदंबरम को कई तरह की बीमारियां होने के कारण उनका वजन तेजी से घट रहा है।
 
खबरों के अनुसार चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने कोर्ट से चिदंबरम को समय-समय पर मेडिकल सर्विस (Medical Service) और सप्लीमेंट्री डाइट देने की मांग की है। जेल में बंद चिदंबरम की पीठ और पेट में काफी दर्द रहने लगा है, जिसके कारण वे न तो बैठ पा रहे हैं और न ही लेट पाते हैं।
 
हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और अहमद पटेल पिछले हफ्ते तिहाड़ जेल में पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम से मुलाकात की थी। इस दौरान उनके साथ चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम भी मौजूद थे।