• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Sonia Gandhi, Amit Shah, AgustaWestland case, Congress Presiden
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 28 अप्रैल 2016 (22:52 IST)

सोनिया गांधी बताएं किस-किस को मिली रिश्वत : अमित शाह

Sonia Gandhi
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्‍टर सौदे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर पलटवार करते हुए गुरुवार को कहा कि उन्हें देश को यह बताना चाहिए कि इस सौदे में किस-किस को रिश्वत मिली। 
शाह ने यहां कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने बुधवार को कहा कि वह किसी से नहीं डरती। इसी का नतीजा है कि इस तरह के मामले होते रहे हैं। उन्होंने कहा हम भाजपा के नेता कानून के शासन, संविधान और लोकलाज से डरते हैं।
 
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले के सामने आने पर भी श्रीमती गांधी ने कहा था कि वे किसी से नहीं डरतीं और इस मामले के आने पर भी उन्होंने वही बात कही है। हम उनसे पूछना चाहते हैं कि जब रिश्वत दी गई और ली गई उस समय सत्ता में कौन था? यह स्पष्ट है कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार में जो सत्ता में थे वे इसके लिए जिम्मेदार हैं और उन्हें अब देश को इस बारे में बताना चाहिए।
 
श्रीमती गांधी ने कल कहा था कि अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे में उनका नाम बेवजह उछालकर उनका चरित्र हनन करने के प्रयास किए जा रहे। उन्होंने रिश्वत के आरोपों को बेबुनियाद बताया था और कहा था कि सरकार को इस मामले में तेजी से जांच कर सच्चाई को सामने लाना चाहिए। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
हेलीकॉप्टर सौदे में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा : रक्षा मंत्रालय