मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Soldier arrested with Grenade Bomb at Srinagar airport
Written By
Last Updated :श्रीनगर , सोमवार, 3 अप्रैल 2017 (11:44 IST)

श्रीनगर एयरपोर्ट पर दो ग्रेनेड के साथ जवान गिरफ्तार

श्रीनगर एयरपोर्ट पर दो ग्रेनेड के साथ जवान गिरफ्तार - Soldier arrested with Grenade Bomb at Srinagar airport
श्रीनगर एयरपोर्ट पर सेना के एक जवान को गिरफ्तार में लिया गया है। दरअसल, चेकिंग के दौरान उसके सामान से दो ग्रेनेड मिले थे। वह LOC के समीप उरी सेक्टर में तैनात था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ये जवान दिल्ली के लिए फ्लाइट लेने जा रहा था तो उसके बैग से चेकिंग के दौरान दो ग्रेनेड मिले। इसके बाद जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया जवान की पहचान बी मसीहा के रूप में हुई है और तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों ने हवाई अड्डे के मुख्य गेट के पास उससे दो ग्रेनेड बरामद किए। उन्होंने कहा के मसीहा बुरामूला में बोनियार में तैनात था उसे गिरफ्तार कर लिया गया और आगे की जांच पड़ताल जारी है। उसे दिल्ली के लिए उड़ान भरनी थी।
 
गत 21 फरवरी को भी एक जवान के पास से गोलाबारुद बरामद किए गए थे।