मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Social Media Guidelines : twitter asked for 3 months from the government
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 मई 2021 (15:04 IST)

सोशल मीडिया गाइडलाइंस को लेकर ट्‍विटर ने मांगी 3 माह की मोहलत

Twitter
नई दिल्ली। सोशल मीडिया गाइडलाइंस को लेकर ट्‍विटर ने गुरुवार को सरकार से डेडलाइन लागू करने के लिए 3 महीने का समय मांगा है। दिल्ली पुलिस द्वारा कंपनी के कार्यालयों पर की गई कार्रवाई को लेकर भी कंपनी ने चिंता जाहिर की है। 
 
नियमों को लेकर ट्‍विटर ने यह चिंता भी व्यक्त की है कि इनसे अभिव्यक्ति की आजादी खतरे में पड़ सकती है। ट्विटर ने साथ ही कहा कि वह देश में अपनी सेवाएं जारी रखने के लिए भारत में लागू कानूनों का पालन करने की कोशिश करेगी।
 
ट्‍विटर के मुताबिक वह आईटी नियमों के उन तत्वों में बदलाव की वकालत करने की योजना बना रहा है, जो मुक्त और खुली सार्वजनिक बातचीत को रोकते हैं। ट्विटर ने कहा कि फिलहाल हम भारत में अपने कर्मचारियों के संबंध में हालिया घटनाओं और अपने यूजर्स की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए संभावित खतरे से चिंतित हैं।
 
कंपनी हाल ही में दिल्ली पुलिस द्वारा ट्विटर के दिल्ली और गुड़गांव स्थित दफ्तरों पर हुए एक्शन को लेकर भी चिंता जाहिर की। 
 
ये भी पढ़ें
RBI कर रहा कोविड की दूसरी लहर के बीच वृद्धि दर के अनुमानों में संशोधन