रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Smriti Irani attacks Shashi Tharoor
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 18 नवंबर 2017 (13:36 IST)

स्मृति का थरूर से सवाल, क्या सभी महाराजाओं ने ब्रिटिश के आगे घुटने टेक दिए थे...

स्मृति का थरूर से सवाल, क्या सभी महाराजाओं ने ब्रिटिश के आगे घुटने टेक दिए थे... - Smriti Irani attacks Shashi Tharoor
नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर जारी विवाद पर कांग्रेस नेता शशि थरूर की ‘महाराजा’ वाली टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधा है।
 
थरूर की टिप्पणी पर ट्वीट करते हुए स्मृति ने कहा, 'क्या सभी महाराजाओं ने ब्रिटिश के आगे घुटने टेक दिए थे? शशि थरूर की टिप्पणियों पर ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्गी राजा (दिग्विजय सिंह) और अमरिंदर सिंह क्या कहेंगे?' कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह और अमरिंदर सिंह सभी राज घरानों से ताल्लुक रखते हैं।
 
थरूर ने गुरुवार को कहा था कथित शूरवीर महाराजा उस वक्त कहां थे जब ब्रिटेन ने उनके सम्मान को ‘रौंद डाला’ था और अब वे एक फिल्मकार के पीछे पड़े हुए हैं और दावा कर रहे हैं कि उनका सम्मान दांव पर लग गया है।
 
हालांकि, थरूर ने गुरुवार को ही ट्वीट कर कहा था, 'मैं इससे निराश हूं कि भाजपा के कुछ समर्थक दावा कर रहे हैं कि मैंने राजपूत सम्मान पर हमला किया... मैं उन महाराजाओं के बारे में बोल रहा हूं जिन्होंने ब्रिटिश के साथ समझौता किया। मैंने अपने जीवन में कभी भी कोई सांप्रदायिक टिप्पणी नहीं की है।'
 
राजपूत समुदाय की विशेष चिंताओं पर उन्होंने कहा कि भारत की विविधता और सद्भाव के हित में लोगों की भावनाओं का जरूर सम्मान किया जाना चाहिए।
 
थरूर ने कहा, ‘‘राजपूतों का शौर्य हमारे इतिहास का हिस्सा है और इस पर सवाल नहीं किया जा सकता। भाजपा और उसके द्वारा लगायी जाने वाली रोक टोक में इन चिंताओं का ध्यान रखा जाना चाहिए।’’ संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ में कथित तौर पर ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ को लेकर कुछ संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
यहां एक बोरी सीमेंट की कीमत सुनकर रह जाएंगे हैरान...