बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Padamavati Deepika
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 नवंबर 2017 (15:08 IST)

'पद्मावती' दीपिका के नाक-कान काटने की धमकी

'पद्मावती' दीपिका के नाक-कान काटने की धमकी - Padamavati Deepika
नई दिल्ली। पद्मावती थमने के नाम नहीं ले रहा है, इसी बीच राजपूत करणी सेना ने धमकी दी है कि यदि फिल्म का प्रदर्शन नहीं रोका गया तो अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के नाक-कान काट दिए जाएंगे। इस फिल्म को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन का सिलसिला भी जारी है। 
 
राजस्थान राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष महिपालसिंह मकराना ने कहा कि जिस तरह लक्ष्मण ने शूर्पणखा के नाक-कान काटे थे, उसी तरह करणी सैनिक भी 'पद्मावती' फिल्म की अभिनेत्री दीपिका के भी नाक-कान काट सकते हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों फिल्म के विरोध के बीच दीपिका ने कहा था कि देश पीछे जा रहा है। इस पर भाजपा सांसद सुब्रमण्य स्वामी ने उनकी नागरिकता पर सवाल उठाते हुए कहा था कि वे डच नागरिक हैं, ऐसे में देश पर सवाल कैसे उठा सकती है। 
 
उत्तराखंड में धरना : दूसरी ओर उत्तराखंड में भी फिल्म पद्मावती को लेकर विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। इसके तहत देश के साथ ही उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में भी प्रदर्शन किया जा रहा है। ऋषिकेश में फिल्म प्रदर्शन पर रोक के लिए लोगों ने उप जिलाधिकारी कार्यालय में धरना दिया गया।
 
उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री और टीएचडीसी के निदेशक मोहनसिंह रावत गांववासी ने कहा कि कुछ फिल्म निर्माता और विशेष लोग भारत की संस्कृति एवं शौर्यपूर्ण इतिहास के साथ छेड़छाड़ कर समूचे विश्व में भारत की छवि को खराब करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि पद्मावती की शौर्य गाथा के विपरीत निर्मित फिल्म में विवादित दृश्य दर्शाए गए हैं। मोहन ने कहा कि फिल्म सेंसर बोर्ड और केंद्र सरकार इस फिल्म से विवादित दृश्य हटाकर ही इसे प्रदर्शन की अनुमति जारी करें। 
 
ये भी पढ़ें
अनैतिक रिश्ते बनाने पर महिला को 10 साल की कैद