देश में 682 कपड़ा मिलें बंद पड़ी हैं : स्मृति ईरानी
नई दिल्ली। केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को बताया कि देश में 682 कपड़ा मिलें बंद पड़ी हैं जबकि 1,399 मिलें परिचालित हो रही हैं।
लोकसभा में एसपीएम गौड़ा के प्रश्न के लिखित उत्तर में स्मृति ने कहा कि 30 जून 2017 तक देश में 1,399 कपड़ा मिलें (गैर लघु उद्योग) परिचालित हो रही हैं और 682 कपड़ा मिलें बंद हैं। मंत्री ने बताया कि सबसे अधिक 232 कपड़ा मिलें तमिलनाडु में बंद पड़ी हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र में 85, उत्तरप्रदेश में 60, गुजरात में 52 और हरियाणा में 42 मिलें बंद हैं।
स्मृति ने बताया कि वर्तमान समय में सबसे अधिक 752 कपड़ा मिलें तमिलनाडु में चल रही हैं। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में 135, महाराष्ट्र में 135, पंजाब में 97, गुजरात में 55 और राजस्थान में 41 मिलें परिचालित हो रही हैं। (भाषा)